भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जा रहे विश्व कप के 22वें मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 113 गेंदों पर 140 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 14 चौक्कें और 3 छक्कें लगाए. आज के मैच में रोहित ने एक ऐसा शॉट लगाया, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और साथ ही उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी की जा रही है. रोहित का शॉट देखकर फैन्स को सचिन तेंदुलकर के एक छक्के की याद आई.
दरअसल, हसन अली की एक गेंद पर रोहित ने ऑफ साइड पर एक छक्का जड़ा था. ये सिक्सर बिल्कुल उस शॉट की तरह था जो सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ साल 2003 के विश्व कप में लगाया था. सोशल मीडिया पर रोहित के शॉट की ही चर्चा हो रही है.
2003: Sachin hitting Shoaib for SIX
2019: Rohit Sharma hitting Hasan Ali for SIX
#INDvsPAK #INDvPAK #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/DygVDtCTcy
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) June 16, 2019
Sachin Tendulkar and Sehwag hit the same six at same spot against same opposition, against same opposition and yes in the world cup 2003.. Rohit just hit the same six in 2019 World Cup #IndiaVsPakistan #INDvsPAK #WorldCup2019 pic.twitter.com/Ym9IRm9Aty
— Ankush Sharma (@RoyalAnkush_) June 16, 2019
आपको बता दें कि भारत की ओर से केएल राहुल और विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की. के एल राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रनों की अहम पारी खेली. विराट कोहली ने 7 चौक्कों की मदद से 65 गेंदों पर 77 रन बनाए. आज धोनी का बल्ला नहीं चल पाया और वह 1 रन पर आउट हो गए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर 26 बनाए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.