मैनचेस्टर में बारिश रुक चुकी है और अब पाकिस्तान को डीएलएस मेथड के अनुसार पांच ओवर्स ने 136 रन बनाने होंगे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रनों का लक्ष्य दिया था.आज के मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 चौक्कों और 3 छक्कों की मदद से 113 गेंदों पर 140 बनाए. पारी के 38वें ओवर में उन्हें हसन अली ने पवेलियन वापस भेजा. रोहित आज के मैच में भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी की. विराट ने 77 और राहुल ने 57 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान की बात करें तो टीम के लिए आज मोहम्मद आमिर ने 3 और वहाब रियाज, हसन अली ने एक-एक विकेट लिए. बता दें कि आज इमाद वसीम, शोएब मलिक, शादाब खान और मोहम्मद हफीज को कोई विकेट नहीं मिला.
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है. भारत इससे पहले हर बार जीता है. इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है. उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था.