India vs Pakistan Clash In 2026: अगले साल कब-कब होगी टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी टीम इंडिया और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान 15 फरवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भिड़ेंगे. फैंस इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी.

टीम इंडिया और पाकिस्तान (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Team India vs Pakistan Clash In 2026: टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है. इस साल भी टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कई हाईवोल्टेज मुकाबले खेले गए. चैंयिपयंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को शिकस्त भी दी. इसके बाद टी20 एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को तीन बार रौंदा, जिसमें फाइनल भी शामिल था. अब अगले साल यानी 2026 में भी टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है. इस साल टीम इंडिया ने हर मोड़ पर पाकिस्तान को शर्मसार किया और मुकाबला अपनी झोली में डाला. अब साल 2026 में भी पाकिस्तान की भिड़ंत टीम इंडिया से कई बार होगी. चलिए एक नजर डालते हैं. यह भी पढ़ें: Pakistan T20I Squad vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और रऊफ हारिस को नहीं मिली जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भिड़ेंगे टीम इंडिया और पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी टीम इंडिया और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान 15 फरवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भिड़ेंगे. फैंस इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने खिताब भी जीता था.

अंडर19 वर्ल्ड कप 2026 में हो सकती हैं कांटे की टक्कर

जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है. हालांकि इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में टीम इंडिया और पाकिस्तान नहीं भिड़ेंगे, लेकिन सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों देश भिड़ सकते हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी.

14 जून को फिर हाईवोल्टेज मुकाबला

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा. 14 जून को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से हो रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान पहला मुकाबला खेलेंगी. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में भिड़ंत हुई थी. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा था.

Share Now

\