शोएब मलिक की इस फैसले से पाकिस्तान टीम को हुआ बड़ा नुकसान, जिससे नाराज हुए पाकिस्तानी
शोएब मलिक (Photo Credit - PTI)

दुबई: भारत ने बुधवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया था और फिर 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 52, शिखर धवन ने 46, अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने क्रमशः नाबाद रहते हुए 31-31 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ और फखर जमान ने एक-एक विकेट हासिल किया था.

भारत के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम एक छोर से लगातार विकेट गंवा रही थी लेकिन शोएब मलिक एक छोर को संभाले हुए थे. जब तक शोएब मलिक क्रीज़ पर थे ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान भारत को एक चुनौती पूर्ण लक्ष्य देगा. लेकिन इसी बीच जो हुआ वो किसी ने सोचा नहीं था. दरअसल, आसिफ अली ने एक गेंद मिड ऑफ की ओर खेली लेकिन बिनी कुछ कहे मलिक रन के लिए दौड़ पड़े. यह भी पढ़े-Asia Cup 2018: पाकिस्तान तो मैच हारा मगर इस लड़की ने जीते कई लोगों के दिल

आसिफ रन लेने के लिए अपनी क्रीज से बिल्कुल नहीं हिले जिसकी वजह से मलिक को वापस लौटना पड़ा. वापस लौटते वक्त उन्होंने डाइव भी नहीं लगाई और रन आउट हो गए. अगर वह डाइव लगा देते तो शायद बच सकते थे लेकिन उन्होंने डाइव तक नही लगाया. इसके उपरांत आउट होने के बाद वह आसिफ के उपर अपना गुस्सा थोपने लगे. मलिक के आउट होने के चलते क्रिकेट फैन्स काफी नाराज हो गए.