India vs New Zealand 2019: ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरा करना है. जहां टीम इंडिया को 23 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज और और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. भारतीय दौरे को देखते हुए मेजबान टीम ने वनडे सीरीज के पहले तीन मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान कर दिया गया है. इस 14 सदस्यीय टीम में स्पिनर मिचेल सैंटनर समेत टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की वापसी हुई है.
टीम इस प्रकार है:
केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: विदेश में नहीं भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल, 23 मार्च से होगा आगाज
It all starts next Wednesday in Napier! Here's our squad for the first 3 matches of the ODI series against India. #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/45d650PNcq
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 16, 2019
जानिए कब और कहां खेले जाएंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के मुकाबले:
भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच - 23 जनवरी (बुधवार) - मैक्लीन पार्क, नपिएर सुबह 7:30 बजे
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच - 26 जनवरी (शनिवार) - बे ओवल, तुरंगा सुबह 7:30 बजे
भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच - 28 जनवरी (सोमवार) - बे ओवल, तुरंगा सुबह 7:30 बजे
भारत-न्यूजीलैंड चौथा वनडे मैच - 31 जनवरी (गुरुवार) - सीडन पार्क, हैमिल्टन सुबह 7:30 बजे
भारत-न्यूजीलैंड पांचवा वनडे मैच - 03 फरवरी (रविवार) - वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन सुबह 7:30 बजे
जानिए कब और कहां खेले जाएंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 सीरीज के मुकाबले:
भारत-न्यूजीलैंड पहला T20 मैच - 06 फरवरी (बुधवार) - वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन दोपहर 12:30 बजे
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा T20 मैच - 08 फरवरी (शुक्रवार) - ईडन पार्क, ऑकलैंड सुबह 11:30 बजे
भारत-न्यूजीलैंड तीसरा T20 मैच - 10 फरवरी (रविवार) - सीडन पार्क, हैमिल्टन दोपहर 12.30 बजे
बता दें कि सभी मैचों का शेड्यूल भारतीय समयानुसार दिया गया है.