02 Feb, 17:00 (IST)

शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को मिला 'मैन ऑफ द मैच', वहीं पूरी सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए लोकेश राहुल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' दिया गया है.

02 Feb, 16:09 (IST)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज माउंट मॉनगनुई के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें T20 मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम न्यूजीलैंड को सात रन से मात देते हुए पांच मैचों की इस T20 को 5-0 से अपने नाम कर लिया है.

02 Feb, 15:38 (IST)

भारत द्वारा दिए गए 164 रन के लक्ष्य के सामने कीवी टीम ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 30 गेदों में 42 रन की जरूरत है.

02 Feb, 15:34 (IST)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कीवी बल्लेबाज डार्ली मिशेल को दो रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड करते हुए एक बार भारतीय उमीदों को जिंदा कर दिया है. न्यूजीलैंड को अब भी जीत के लिए 36 गेंद में 45 रन की जरूरत है.

02 Feb, 15:26 (IST)

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेइफर्ट 30 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौट चुके हैं. सेइफर्ट का विकेट नवदीप सैनी ने प्राप्त किया.

02 Feb, 15:21 (IST)

भारत के लिए 12वां ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने डाला. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने दो सिंगल और एक चौका की मदद से छह रन बनाए. टीम का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन है. टीम को अब भी जीत के लिए 48 गेंद में 51 रनों की जरूरत है.

02 Feb, 15:12 (IST)

भारत के लिए 10वां ओवर ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने डाला. शिवम दुबे के इस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने तीन छक्के, दो चौका, एक सिंगल और एक फ्री हिट पर छक्का के साथ कुल 33 रन बनाए. टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन विकेट नुकसान पर 98 रन है. टीम के लिए टिम सेइफर्ट 36 और रॉस टेलर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.

02 Feb, 14:51 (IST)

भारत द्वारा दिए गए 164 रन के लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम ने पहले पॉवरप्ले की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए हैं.

02 Feb, 14:45 (IST)

भारत द्वारा दिए गए 164 रन के लक्ष्य के सामने मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने पांच ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर बलेल्बाज टिम सेइफर्ट 8 और रॉस टेलर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

02 Feb, 14:38 (IST)

न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज टॉम ब्रूस तीन गेंद में बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. टॉम ब्रूस को संजू सैमसन के थ्रो पर लोकेश राहुल ने रन आउट किया.

Load More

India vs New Zealand 5th T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार यानि आज माउंट मॉनगनुई (Mount Maunganui) के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Bay Oval Cricket Ground) में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहली बार पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है और उसके पास 5-0 से जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है. इस सीरीज का पांचवां मैच कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन के घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है, हालांकि वह इस मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. केन विलियमसन को तीसरे T20 मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिससे वह चौथे मैच से बाहर हो गए थे.

बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को छह विकेट से मात दी थी, वहीं दूसरे मुकाबले में 15 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया था. तीसरे T20 मुकाबला टाई होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में नौ रन का बचाव किया था और मेजबान टीम के बल्लेबाजों केन विलियमसन और रॉस टेलर को जरूरी रन नहीं बनाने दिए थे. गेंदबाजी में भी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी सुपर ओवर में 18 रन का बचाव नहीं कर पाए थे और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उनके ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर मैच जिता दिया था. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

चौथे मैच में भी कीवी टीम अंतिम ओवर में सात रन नहीं बना पाई थी और भारतीय तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने सात रन बचाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए थे. भारतीय टीम ने इस मैच में अपने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया था और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था. इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी.