India vs New Zealand 3rd Test: वानखेड़े स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां जानें मुंबई के इस मैदान के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी
वानखेड़े स्टेडियम (Photo credit: Twitter)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 113 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया अपनी लाज बचाना चाहेगी. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं.

इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से पीछे है, ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी यह मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगे. दूसरी तरफ, कीवी टीम ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन पेश किया है. न्यूजीलैंड की टीम आखिरी मैच में भी कड़ी टक्कर देंगे. ऐसे में चलिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं. India vs New Zealand 3rd Test: कब और कहां खेला जाएगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट? यहां जानें सीरीज के बचे हुए मैचों का शेड्यूल

वानखेड़े स्टेडियम का इतिहास

बता दें कि वानखेड़े स्टेडिमय वर्ष 1974 में बनकर तैयार हुआ था. इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल मुकाबल साल 1975 में भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था, जो एक टेस्ट मैच था. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 55,000 की है.

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार साबित होती है. यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है. लाल मिट्टी की वजह से इस पिच पर उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. इस स्टेडियम में स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को भी कम ही मदद मिलती है. इस मैदान पर टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है. टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.

वानखेड़े में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने अबतक कुल 26 टेस्ट मैच खेली हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 12 मुकाबलों में जीत और 7 में हार मिली है. जबकि, 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 1 मैच में जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच यहां पहला मुकाबला साल 1976 में खेला गया था. इस मैदान में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 2 मैच में जीत मिली है.

वानखेड़े स्टेडियम में इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. इस मैदान पर सुनील गावस्कर के बल्ले से 11 मैच की 20 पारियों में 56.10 की औसत से 1,122 रन निकले हैं. एक्टिव बल्लेबाजों में विराट कोहली ने इस मैदान पर 5 टेस्ट की 8 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए हैं. जबकि, रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले ने संयुक्त रूप से इस मैदान पर सबसे ज्यादा 38-38 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस मैदान पर 28 विकेट चटकाए है.