India vs New Zealand 3rd T20 Match 2020: रोमांचक सुपर ओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को दी मात, रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंदों में छक्के लगाकर किया मैदान फतेह

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले गए आज तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में मेजबान टीम को मात देते हुए पांच मैचों की T20 सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 3rd T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क स्टेडियम (Seddon Park Stadium) में खेले गए आज तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में मेजबान टीम को मात देते हुए पांच मैचों की T20 सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम न्यूजीलैंड भी निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 45 गेंद में सात चौके और छह छक्के की मदद से 90 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

केन विलियमसन के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 21 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 31, कोलिन मुनरो ने 16 गेंद में दो चौके की मदद से 14, मिशेल सैंटनर ने 11 गेंद में एक चौके की मदद से 9, कोलिन डी ग्रांडहोम ने 12 गेंद में 5, रॉस टेलर ने 10 गेंद में एक छक्का और एक चौका की मदद से 17 और विकेटकीपर बलेल्बाज टिम सेइफर्ट ने नाबाद दो गेंद में 0 रन बनाए. भारत के लिए आज तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने क्रमशः दो-दो और युजवेंद्र चहल एवं रवींद्र जडेजा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd T20 Match 2020: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 180 रन

मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने दो सिंगल, एक लेग बाई, दो चोके और एक छक्का की मदद से कुल 17 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के विजयी छक्के के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है.

इससे पहले बता दें कि आज कीवी कप्तान केन विलियमसन ने सेडन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. टीम के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए नौ ओवर में तेजी से 89 रन जोड़े. हालांकि इसी स्कोर पर लोकेश राहुल के आउट होने के बाद टीम की रन गति धीमी पड़नी शुरू हो गई. टीम को दूसरा झटका 94वें रन के स्कोर पर रोहित शर्मा और 96वें रन के स्कोर पर शिवम दुबे के रूप में लगा.

यह भी पढ़ें- Ind vs NZ 2020: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कप्तान कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम के लिए रोहित शर्मा ने जहां आज 40 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली, वहीं लोकेश राहुल ने 19 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 27, शिवम दुबे ने सात गेंद में तीन, श्रेयस अय्यर ने 16 गेंद में एक छक्का की मदद से 17, कप्तान विराट कोहली ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 38, मनीष पांडे ने छह गेंद में एक चौका एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 14 और रविंद्र जडेजा ने पांच गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद 10 रन बनाए.

मेजबान टीम न्यूजीलैंड के लिए आज हामिश बेनेटे ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. हालांकि इस दैरान उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 54 रन खर्च कर दिए. हामिश बेनेटे के अलावा टीम के लिए कोलिन डी ग्रांडहोम और मिशेल सैंटनर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\