India vs New Zealand 2nd Test Match Day 1: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल स्टेडियम (Hagley Oval Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 242 रन के स्कोर पर ऑल आउट करने के बाद पहले दिन की समाप्ति पर अपनी पहली पारी में 23 ओवर खेलते हुए बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए हैं. टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडल और टॉम लाथम क्रमशः 29 और 27 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए अबतक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने क्रमशः सात-सात ओवर की गेंदबाजी की है, वहीं उमेश यादव ने आठ और रवींद्र जडेजा ने एक ओवर की गेंदबाजी की है, लेकिन किसी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली है.
इस पहले आज हेगले ओवल स्टेडियम में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 ओवर में कुल 242 रन बनाए. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने शानदार अर्धशतक लगाया. पृथ्वी शॉ ने जहां 64 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का की मदद से 54 रन की पारी खेली, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 140 गेंद में छह चौके की मदद से 54 और हनुमा विहारी ने 70 गेंद में 10 चौके की मदद से 55 रन बनाए.
टीम के लिए इन बल्लेबाजों के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 11 गेंद में एक चौका की मदद से सात, कप्तान विराट कोहली ने 15 गेंद में तीन, उपकप्तान अजिंक्य राहणे ने 27 गेंद में एक चौका की मदद से सात, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 14 गेंद में दो चौके की मदद से 12, रवींद्र जडेजा ने 10 गेंद में दो चौके की मदद से नौ, उमेश यादव ने चार गेंद में शून्य, मोहम्मद शमी ने 12 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 16 और जसप्रीत बुमराह ने 11 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 10 रन बनाए.
Stumps in Christchurch!
Tom Latham and Tom Blundell compile a watchful 63-run opening stand, reducing 🇳🇿's deficit to 1️⃣ 7️⃣ 9️⃣ .#NZvIND pic.twitter.com/XzJ1eBMN0m
— ICC (@ICC) February 29, 2020
न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में अपने क्रिकेट करियर का महज दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने 14 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 45 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. जैमिसन के अलावा टीम के लिए टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने क्रमशः दो-दो और नील वेग्नर ने एक सफलता प्राप्त की.