India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज के दूसरे T20 मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कीवी पारी की शुरुआत कॉलिन मुनरो और टीम सीफर्ट ने की. मुनरो जहां 12 रन बनाकर आउट हुए वहीं टीम सीफर्ट भी 12 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बने. मुनरो और टीम सीफर्ट के अलावा केन विलियमसन ने (20), डेरिल मिशेल ने (1), रॉस टेलर ने (42), कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने (50), मिचेल सेंटनर ने (7), स्कॉट कुग्गेलेन ने नाबाद (2), टिम साउथी ने (3) रनों का योगदान दिया. बता दें कि मेजबान टीम ने भारत के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
भारत के लिए दूसरे T20 मैच में क्रुणाल पांड्या सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे. क्रुणाल पांड्या ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. क्रुणाल पांड्या के अलावा खलील अहमद ने दो विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम दर्ज किए.
ज्ञात हो कि मेजबान टीम ने पहले मुकाबले में भारत को 80 रनों से हराया था जो भारतीय टीम की T20 फॉर्मेट में अब तक की सबसे बड़ी हार है. जबकि आज ऑकलैंड में खेला जा रहा दूसरा मैच 'रोहित एंड ब्रिगेड' के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है.