India vs New Zealand 1st Test 2024 Day 5 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा पांचवें दिन का खेल, न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों की जरुरत; यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
IND vs NZ (Photo: @BLACKCAPS/BCCI)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st Test 2024 Day 5 Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल 20 अक्टूबर रविवार से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने भारतीय टीम 99.3 ओवर में 462 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में केवल चार गेंदे ही खेल पाई. बारिश के कारण चौथे दिन का 20 मिनट पहले समाप्त कर दिया गया. पांचवें दिन कीवी टीम को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत होगी. दूसरी ओर, टीम इंडिया को पांचवें दिन चमत्कार करना होगा और मैच जीतने के लिए मेहमान टीम को 106 रनों से पहले ऑलआउट करना होगा. यह भी पढें: India vs New Zealand 1st Test 2024 Day 5 Preview: भारतीय गेंदबाज रचेंगे नया इतिहास या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज देंगे तगड़ा झटका, जानें चौथे दिन के खेल से पहले मौसम का हाल, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

बता दें कि बेंगलुरु में पांचवें दिन भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश के खलल डालने की पूरी संभावना है. दिन में अधिकतर बादल छाए रहने की उम्मीद है, 81% बादल छाए रहेंगे और 48% गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, उत्तर पश्चिम से 7 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बारिश 8.4 मिमी तक पहुंच सकती है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल कब से खेला जाएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल आज यानी 20 अक्टूबर बुधवार से भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच पांचवें दी के खेल का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स चैनलों पर उपलब्ध होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा आगामी सीरीज के पल-पल की जानकारी आप लेटेस्टली की वेबसाइट पर देख सकते हैं.