India vs New Zealand 1st ODI: आज के मैच में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड्स, पढ़ें एक नजर में
भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

India vs New Zealand 1st ODI: भारत बनाम बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैक्लेरेन पार्क के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को आज 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही इस सीरीज में विराट सेना ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि मेजबान टीम ने 38 ओवर में भारत के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा था, जो की भारत ने 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

(1) मोहम्मद शमी ने भारत की तरफ से सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 56 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया और उन्होंने इरफान पठान 59 मैच का रिकॉर्ड तोड़ा. अगर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी और इरफान पठान के बाद जहीर खान 65 मैच, अजीत अगरकर 67 मैच और जवागल श्रीनाथ 68 मैच का नंबर आता है.

यह भी पढ़ें- PUBG गेम खेलने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

(2) शिखर धवन ने 119वें मैच की 118वीं पारी में 5000 वनडे रन पूरे किए. सबसे तेज 5000 रन पूरा करने के मामले में भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली 114 पारी के नाम है और दूसरे स्थान पर धवन ने कब्जा किया. इस मामले में विश्व रिकॉर्ड हाशिम अमला 101 पारी के नाम दर्ज़ है.

(3) विराट कोहली 10430 रन ने सबसे ज्यादा वनडे रन के मामले में ब्रायन लारा 10405 रन को पीछे छोड़ा और अब वह लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर 18426 काबिज हैं.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली वनडे में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: माइकल क्लार्क

(4) केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड में भारत के खिलाफ लगातार छठा अर्धशतक लगाया. 2014 में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच में विलियमसन ने अर्धशतक लगाया था.

(5) न्यूजीलैंड में भारत की लगभग 10 साल बाद वनडे जीत हुई है. इससे पहले भारत ने 2009 में हैमिल्टन में खेले गए वनडे में आखिरी बार न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराया था.

यह भी पढ़ें- India tour of New Zealand 2019: न्यूजीलैंड दौरे पर कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैक्लेरेन पार्क के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.