विराट कोहली ने केरल के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की जीत, बोले - हम इतना तो कर ही सकते हैं
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम की जीत को केरल में बाढ़ पीढ़ितों को समर्पित किया है. खेल के पांचवे दिन इंग्लैंड को ऑल आउट कर भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम की जीत को केरल में बाढ़ पीढ़ितों को समर्पित किया है. खेल के पांचवे दिन इंग्लैंड को ऑल आउट कर भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की है. भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई. बता दें कि केरल में बाढ़ प्रभावितों को मदद के लिए देश की कई सरकारी-गैर सरकारी संस्थाएं काम कर रही हैं. बाढ़ की वजह से केरल में लगभग 400 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. तकरीबन 2 लाख लोग बेघर हो गए हैं.
नॉटिंघम टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद प्रजेंटेशन के दौरान विराट ने कहा, 'सबसे पहले हम एक टीम के रूप में अपनी इस जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करते हैं. बाढ़ की वजह से वहां लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हम कम से कम उनके लिए इतना तो कर ही सकते हैं. यह भी पढ़े-टीम इंडिया 11 साल बाद नॉटिंघम में जीती, इंग्लैंड को 203 रन से हराया; बुमराह ने लिए 7 विकेट
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि इस सीरीज में बने रहने के लिए ये जीत जरूरी थी. सभी विभागों में इतना अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब है कि ये पूरे ड्रेसिंग रूम की जीत है. पैनिक होने की जरूरत नहीं थी. यह भी- नॉटिंघम टेस्ट: सेंचुरी के बाद कप्तान कोहली और उनकी पत्नी के बीच का ये वीडियो आप मिस नहीं कर सकते
गौरतलब है कि इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उन्होंने 85 रन देकर पांच विकेट लिए.
अंतिम स्कोर इस प्रकार रहा
भारत 329 और 352/7 पारी घोषित
इंग्लैंड 161 और 317