India vs England, T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कर सकते हैं कमाल, इस मामले में शिखर धवन को छोड़ सकते हैं पीछे

भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास बल्ले से एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का सुनहरा मौका है.

हार्दिक पांड्या (Photo: X)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, T20I Series 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इन सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए 22 दिसंबर को इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. जबकि, 11 जनवरी को टीम इंडिया का भी ऐलान हो गया हैं. India vs England, T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें कौन हैं टॉप पर

सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, जबकि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने का प्रयास करेगी. सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं.

भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास बल्ले से एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का सुनहरा मौका है.

इस मामले में शिखर धवन को पीछे कर सकते हैं हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांडया ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 85 मैचों में कुल 1700 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं. मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या 60 रन और बना लेते हैं, तो वह शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं. शिखर धवन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1759 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

रोहित शर्मा- 4231 रन

विराट कोहली-4188 रन

सूर्यकुमार यादव-2570 रन

केएल राहुल-2265 रन

शिखर धवन- 1759 रन

हार्दिक पांड्या- 1700 रन.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम कर चुके हैं 89 विकेट

बता दें कि दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल 2016 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इसके बाद से ही हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अहम कड़ी बने हुए हैं. हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 89 विकेट हासिल किए हैं. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या 11 टेस्ट और 86 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.

Share Now

Tags

1st T20I Match Eden Gardens Eden Gardens Pitch Report Eden Gardens Pitch Update Eden Gardens Weather Update England england national cricket team hardik pandya IND vs ENG Ind vs Eng 1st T20 IND vs ENG 1st T20I IND vs ENG 1st T20I Live Streaming IND vs ENG 1st T20I Live Streaming In India IND Vs Eng T20 Match IND Vs Eng T20 Match Updates IND vs ENG Ticket Price IND vs ENG Tickets India INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs England National Cricket Team India vs England India vs England 1st T20I Match India Vs England Head To Head At Eden Gardens Kolkata Weather Kolkata Weather Report Kolkata weather update Mohammed Shami Suryakumar Yadav T20I series T20I Series 2025 Team India Team India vs England इंग्लैंड इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ईडन गार्डन्स ईडन गार्डन्स पिच अपडेट ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट ईडन गार्डन्स मौसम अपडेट कोलकाता मौसम कोलकाता मौसम अपडेट कोलकाता मौसम रिपोर्ट टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड भारत भारत बनाम इंग्लैंड भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मोहम्मद शमी सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या

संबंधित खबरें

\