टीम इंडिया से दो-दो हाथ करने के लिए रवाना हुए Ben Stokes, लिखा खास मैसेज

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अगले माह से शुरू हो रहे टेस्ट, वनडे और T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. इंग्लैंड से रवाना होते वक्त उन्होंने फ्लाइट के अंदर से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. स्टोक्स ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'जल्द ही मिलते हैं भारत.'

बेन स्टोक्स (Photo Credits: Twitter/Ben Stokes)

नई दिल्ली, 24 जनवरी: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच अगले माह से शुरू हो रहे टेस्ट, वनडे और T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. इंग्लैंड से रवाना होते वक्त उन्होंने फ्लाइट के अंदर से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. स्टोक्स ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'जल्द ही मिलते हैं भारत.'

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की भारत दौरे की शुरुआत चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला एवं दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई (Chennai) स्थित एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. वहीं तीसरा एवं चौथा मुकाबला गुजरात (Gujarat) स्थित सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Gujarat Stadium) में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली, देखें लिस्ट

बता दें कि पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा 13 फरवरी से 17 फरवरी, तीसरा 24 फरवरी से 28 फरवरी और चौथा चार मार्च से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बीच दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज एवं तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.

T20 सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च, दूसरा 14 मार्च, तीसरा 16 मार्च, चौथा 18 मार्च और पांचवां 20 मार्च को गुजरात के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले क्रमशः 23 मार्च, 26 मार्च और 28 मार्च को पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जाएंगे.

Share Now

\