India vs England 1st ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 61वां अर्धशतक लगाया. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 56 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को मार्क वुड (Mark Wood) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बता दें कि कोहली अपने इस शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. दरअसल सचिन ने घरेलू जमीन पर 10000 से अधिक रन बनाए हैं, वहीं कोहली भी घरेलू मैदान पर 10000 रन बनाने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने इस खास उपलब्धि को 176वें मुकाबले में हासिल किया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st ODI 2021: विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का जड़ा 61वां अर्धशतक, देखें स्कोर
बता दें कि विराट कोहली ने अबतक 432 मैचों में 55 की औसत से 22689 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. जबकि इस मामले में सचिन तेंदुलकर आज भी सबसे आगे हैं. सचिन ने अपने करियर में 664 मैचों में 48 की औसत से 34357 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं.