Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Test Series 2024 Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मेचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा. पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा. रविवार यानी की 8 सितंबर को पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी हुआ. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. विकेटकीपर में कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई है. पंत ने आखिरी टेस्ट 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. इसके अलावा केएल राहुल भी सबसे लंबे फॉर्मेट में लौट आए हैं. वहीं गेंदबाजी में आकाश दीप और यश दयाल जैसे युवा गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है. यह भी पढें: England vs Australia T20 Series 2024 Schedule: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी रोमांचिक टी20 सीरीज, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
हालांकि मोहम्मद शमी टेस्ट टीम में जगह बनाने में विफल रहे. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था. लेकिन पहले टेस्ट मैच उनको चयन नही हुआ.
टीम इंडिया और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच - 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट मैच - 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. वहीं, फैंस इस सीरीज का जियो सिनेमा ऐप, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लुफ्त उठा सकेंगे. इसके अलावा आगामी सीरीज के पल-पल की जानकारी आप लेटेस्टली की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, यश दयाल.