India vs Bangladesh Series 2019 Schedule: दक्षिण अफ्रीका के बाद बांग्लादेश की टीम विराट के वीरों को देगी चुनौती, नवम्बर में खेले जाएंगे 3 T20 और 2 टेस्ट
भारत बनाम बांग्लादेश (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh Series 2019: जीत के रथ पर सवार विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) फिलहाल अपने घरेलू दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ बिजी है. इस सीरीज के बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) भारतीय दौरे पर आने वाली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले टूर्नामेंट की शुरुआत T20 सीरीज के साथ होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में तीन नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इस इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः सात और 10 नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) राजकोट (Rajkot) और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा.

वहीं T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर के बीच इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) और दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका

गौरतलब हो कि टीम इंडिया फिलहाल घरेलू दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में बिजी है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 अक्टूबर से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.