India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें ग्रीन पार्क स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े
टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं.
India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. India vs Bangladesh, 2nd Test Stats And Record Preview: बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, कल से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं.
ग्रीन पार्क स्टेडियम के आंकड़े
ग्रीन पार्क में अब तक टीम इंडिया ने कुल 38 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 18 मुकाबले गंवाए और 13 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. अगर सिर्फ टेस्ट की बात की जाए तो इस मैदान पर अब तक कुल 23 टेस्ट खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 7 मैचों में जीत हासिल की हैं. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 मैचों में जीत हासिल की. टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट नवंबर, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
कानपुर ने टीम इंडिया ने अभी तक जीते हैं 7 टेस्ट मैच
बता दें कि कानपुर में टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2021 में टेस्ट मैच खेला था. तब ये टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. अब तीन साल बाद फिर से टीम इंडिया कानपुर में टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी. साल 2021 में खेले गए टेस्ट में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया था. तब श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में ही शतक और अर्धशतक लगाया था. कानपुर के मैदान पर टीम इंडिया अब तक कुल 23 टेस्ट मैच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 7 मुकाबले जीते हैं. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया हैं. वहीं, 13 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव
टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में तीन पेसर्स के साथ उतरी थी और दो स्पिनर थे. हालांकि कानपुर की पिच के मद्देनजर टीम को अब एक पेसर को रेस्ट देकर स्पिनर खिलाना पड़ सकता है. टीम आकाश दीप को आराम देकर उनकी जगह लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव या फिर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल कर सकती है.
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. सिराज, आकाश दीप/अक्षर पटेल/ कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.