India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 27 सितंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. Rohit Sharma Stats Againts Bangladesh In Test: टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां देखें ‘हिटमैन’ के हैरान कर देने वाले आंकड़े
सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में स्टार आलराउंडर आर अश्विन ने मुश्किल समय शतकीय पारी खेलकर टीम को बढ़त दिलाई थी. वहीं, दूसरी पारी में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भी उम्दा शतक जड़े और टीम को 500 से ज्यादा रन की बढ़त दिलाई थी. पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाड़ियों का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था.
कानपुर ने टीम इंडिया ने अभी तक जीते हैं 7 टेस्ट मैच
बता दें कि कानपुर में टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2021 में टेस्ट मैच खेला था. तब ये टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. अब तीन साल बाद फिर से टीम इंडिया कानपुर में टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी. साल 2021 में खेले गए टेस्ट में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया था. तब श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में ही शतक और अर्धशतक लगाया था. कानपुर के मैदान पर टीम इंडिया अब तक कुल 23 टेस्ट मैच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 7 मुकाबले जीते हैं. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया हैं. वहीं, 13 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.
कल के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 50 शतक पूरे करने से महज दो शतक दूर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 9,000 रन पूरे करने के लिए 129 रनों की जरूरत हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 27,000 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 35 रनों की दरकार है.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 300 विकेट तक पहुंचने से सिर्फ एक विकेट की आवश्कयता हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज कुलदीप यादव को 300 विकेट पूरे करने के लिए छह विकेट और चाहिए.
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम 6,000 टेस्ट रन तक पहुंचने से 87 रन दूर हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 3000 रन और 300 विकेट क्लब में शामिल होने के लिए एक और विकेट की जरूरत है.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड हासिल करने के लिए सात छक्कों की जरूरत है.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 100 टेस्ट छक्के लगाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए सोलह छक्कों की दरकार है.
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के दिग्गज गेंदबाज तैजुल इस्लाम 200 टेस्ट विकेट से पांच विकेट दूर हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के दिग्गज गेंदबाज मेहदी हसन मिराज को 300 विकेट पूरे करने के लिए चार और विकेट की जरूरत है.