Ind vs Ban 2nd Test 2019: इबादत हुसैन की खतरनाक गेंद पर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा, गेंद का स्विंग देखकर हैरान रह गए साथी खिलाड़ी
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 21 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 35 गेदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्के लगाए.
India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 21 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज इबादत हुसैन (Ibadat Hussain) की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 35 गेदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया.
बता दें कि बांग्लादेश के लिए 13वां ओवर इबादत हुसैन लेकर आए. हुसैन की इस ओवर के पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा पहले रक्षात्मक तरीके से खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद के टप्पा खाने के बाद उन्होंने उसे छोड़ने का फैसला लिया, लेकिन शर्मा का यह निर्णय गलत साबित हुआ और गेंद टप्पा खाने के बाद काटा बदलते हुए सीधे उनके पैड से आ टकराई. आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू भी लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी आउट का ही निर्णय सुनाया.
बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर 16 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 65 रन है. टीम के लिए मध्यक्रम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 33 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 और कप्तान विराट कोहली पांच गेंद में दो चौके की मदद से नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: भारतीय तेज गेदबाजों के तूफान में बांग्लादेश की पहली पारी 106 रनों पर सिमटी
टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा (21) और मयंक अग्रवाल (14) हैं. मयंक अग्रवाल ने आज अपनी इस पारी के दौरान 21 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए. बांग्लादेश के लिए अबतक इबादत हुसैन और अल-अमीन हुसैन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है.