India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रन पर घोषित कर दी. इस आधार पर टीम इंडिया को 241 रन की बढ़त मिली है. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 136 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान कोहली ने 194 गेदों का सामना करते हुए 18 चौके लगाए. कोहली के अलावा भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 55 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.
इन बल्लेबाजों के अलावा टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 35 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21, मयंक अग्रवाल ने 21 गेंद में तीन चौके की मदद से 14, रविंद्र जडेजा ने 41 गेंद में 12, विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने नाबाद 41 गेंद में दो चौके की मदद से 17, रविचंद्रन अश्विन ने 21 गेंद में दो चौके की मदद से नौ, उमेश यादव ने तीन गेंद में 0, इशांत शर्मा ने तीन गेंद में 0 और मोहम्मद शमी ने नाबाद पांच गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन की पारी खेली. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: विराट कोहली ने बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, सौरव गांगुली के इस बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने से महज कुछ रन दूर
Innings Break!#TeamIndia have declared with a total of 347/9 on the board. Lead by 241 runs.#PinkBallTest #INDvBAN pic.twitter.com/XDSTNTytjw
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
बांग्लादेश के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन ने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की. इन दोनों गेदबाजों के अलावा अबू जायेद ने दो और तैजुल इस्लाम ने एक विकेट चटकाया.