India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 27 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त हो गया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. जिसमें मुश्फिकुर रहीम (6), मोमिनुल हक(40) रन बनाकर नाबाद है.
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि भारतीय सरजमीं पर कोई भी कप्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. पिछले 60 सालों में कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए हैं. IND vs BAN 2nd Test 2024: बारिश ने बिगाड़ा पहले दिन का खेल, बांग्लादेश 3/107
60 साल में पहली बार हुआ ऐसा
बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये फैसला लेना आसान नहीं है, क्योंकि भारतीय सरजमीं पर कोई भी टीम चौथी पारी में टारगेट का पीछा करना नहीं चाहती हैं. मगर, कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी चुनी और सभी को हैरान कर दिया.
इसी के साथ कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने वो कर दिया, जो पिछले 60 साल में कभी नहीं हुआ. कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में पिछले 60 सालों में किसी भी भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर कभी गेंदबाजी नहीं चुनी. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 24 टेस्ट मैचों में किसी टीम ने दूसरी बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. इससे पहले 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था.
4 बार हुआ है ऐसा
भारतीय सरजमीं पर 14वीं बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान 14 में से 4 बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट से पहले साल 2015 में ऐसा हुआ था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था. उस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थीं.
कुछ ऐसा हैं ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल 23 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 7 मुकाबलों में जीत मिली हैं, जबकि 3 में हार का सामना किया है. वहीं, 13 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.