Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test Pitch Report: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम एक लम्बे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेगी. इसे पहले टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट सीरीज मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. जिसमें भारत ने 4-1 से श्रृंखला को अपने नाम किया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 भारतीय टीम 9 मैचों में 6 जीत, 2 हार और एक ड्रा के साथ 74 अंक है और टीम पहले स्थान पर है. दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान का उसी के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में सूफड़ा साफ करके के आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट में चेन्नई की पिच पर भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती हैं. यह भी पढें: India vs Bangladesh 1st Test 2024 Preview: चेन्नई में खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिचें काली मिट्टी से बनी स्पिन के अनुकूल विकेट मानी जाती हैं. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले टेस्ट के लिए लाल मिट्टी की विकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि बांग्लादेश को अपने घरेलू मैदान पर धीमी काली मिट्टी की पिचों पर खेलने की आदत है. मुख्य कोच गौतम गंभीर और मोर्कल के मार्गदर्शन में रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल जैसे भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी के लिए दो नेट का इस्तेमाल किया. स्पिनरों को काली मिट्टी की पिच दी गई, जबकि तेज गेंदबाजों ने लाल मिट्टी की पिच ली. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन के अनुकूल मानी जाती है. इसलिए, भारतीय टीम अपने विकल्पों के साथ प्रयोग कर रही है.
बता दें की बांग्लादेश अपने घर पर काली मिट्टी वाली पिच पर खेलने की आदी रही है. ऐसे में अगर चेन्नई में भी ऐसी ही पिच का इस्तेमाल होता है तो वो इसका फायदा उठा सकते हैं. लेकिन अगर चेन्नई में उन्हें लाल मिट्टी वाली पिच मिलती है तो ऐसे में उनके लिए भारत को हराना आसन नही होगा.
चेपॉक में अब तक भारत ने 34 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 15 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं 11 मैच ड्रॉ रहे और एक मुकाबला टाई पर छूटा. चेपॉक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 टेस्ट मैच जीते हैं. भारतीय टीम ने यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने 317 रनों से शानदार जीत हासिल की थी.
भारत बनाम बांग्लादेश टीमें
भारत (पहला टेस्ट): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन कुमेर दास (विकेटकीपर), तैजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक