India vs Australia Test Series: 6 दिसंबर से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. लेकिन भारत के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का चोटिल हो जाना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है. जी हां ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेले गये प्रैक्टिस मैच में डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गये थे. उसके बाद चयनकर्ताओं ने घोषणा की वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.
इसके बाद अब ऐसे कयास लगाए जा रहें कि पहले टेस्ट मैच में मुरली विजय और केएल राहुल की सलामी जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करेगी. मुरली विजय और केएल राहुल की जोड़ी ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया है. जहां केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट हुए वहीं मुरली विजय ने शानदार 132 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 129 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2019: इन पांच भारतीय तेज गेदबाजों का इंग्लैंड में खेलना लगभग तय
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो इस अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट सर्वाधिक लिए. वहीं आर अश्विन ने दो, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली ने एक-एक विकेट लिया है. हम आपको बता दें कि सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश और भारतीय टीम के बीच खेला गया चार दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो चूका है.