India vs Australia, Test Series 20-21: पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब
पृथ्वी शॉ (Photo Credits : PTI)

नई दिल्ली, 21 दिसंबर : पृथ्वी शॉ एडिलेड (Prithvi Shaw Adelaide) में आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से विफल रहे. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram story) के माध्य से अपने आलोचकों को संदेश दिया है. शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, "कभी-कभी जब लोग आपको कुछ करने के लिए उकसाते हैं तो समझ लीजिए की आप वो कर सकते हैं लेकिन वो लोग नहीं कर सकते." शॉ ने गुलाबी गेंद से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ चार रन बनाए.

यह भी पढ़ें : खेल की खबरें | क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा, तीसरे टेस्ट के लिये सिडनी अब भी पहली पसंद

पहली पारी में उन्हें मिशेल स्टार्क ने आउट किया और दूसरी पारी में पैट कमिंस ने. दोनों पारियों में समान बात यह रही थी कि शॉ एक ही तरह से आउट हुए थे- इनस्विंगर (Inswinger) पर बल्ले और पैड के बीच गैप के रहने से. सीरीज की शुरुआत से पहले ही सुनील गावस्कर ने शॉ के बारे में कहा था कि उन्हें अपने डिफेंस को मजबूत करने की जरूरत है.