India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना भी बहा रही है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. इस सीरीज का अगला मैच 18 तारीख को भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 पर शुरू होगा. दोनों ही टीमों की नजर इस आखिरी मैच को जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश होगी.
बता दें कि जहां मेजबान टीम ने पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 34 रनों से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में विराट सेना ने पलटवार करते हुए मेजबान टीम को एडिलेड ओवल के मैदान पर 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत में कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर का 39वां शानदार शतक लगाया. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत के लक्ष्य तक ले गए.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने खलील अहमद की जगह इस युवा तेज गेंदबाज को दिया डेब्यू करने का मौका
It's time for the series decider tomorrow here at the 'G.
Will #TeamIndia clinch the series? #AUSvIND pic.twitter.com/dLx7fg2qUp
— BCCI (@BCCI) January 17, 2019
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरे वनडे मैच में जेसन बेहरेनडोर्फ, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, और ग्लेन मैक्सवेल ने क्रमशः एक-एक विकेट दर्ज किए. वहीं मेजबान टीम के तरफ से शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए. मैक्सवेल ने 37 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम 29 रनों का योगदान दिया था.