India vs Australia 2019: टीम इंडिया की जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग ने किया शानदार ट्वीट, हरभजन ने की धोनी की तारीफ, पढ़े ट्विटर रिएक्शन
भारत के लिए अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 87 और केदार जाधव ने नाबाद 61 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 46 रन बनाए. इससे पहले, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंस कर रह गए. लेग स्पिनर चहल ने छह विकेट अपने नाम किए
India vs Australia: शुक्रवार को टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की थी. टी-20 सीरीज 1-1 से टाई हुई थी. तीसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को 48.4 ओवरों में 230 रनों पर ढेर कर दिया था. इस लक्ष्य को भारत ने 49.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर जीत दर्ज की.
भारत के लिए अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 87 और केदार जाधव ने नाबाद 61 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने 46 रन बनाए. इससे पहले, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंस कर रह गए. लेग स्पिनर चहल ने छह विकेट अपने नाम किए. आस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 63 गेंदें खेलीं और दो चौके मारे.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, विराट के वीरों ने रचा इतिहास
बहरहाल, सीरीज जीतने के बाद ट्विटर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी है.
वहीं, हरभजन सिंह ने धोनी और केदार जाधव की तारीफ की.
बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. वह भारतीय टीम को 2 टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं.