India vs Australia Series 2019: सीरीज शुरू होने से पहले कंगारू कप्तान एरोन फिंच को सताने लगा हार का डर, कह दी ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कहा है कि भारतीय टीम अपने घर में इस समय सर्वश्रेष्ठ टीम है और ऑस्ट्रेलिया को भारत को उसकी घरेलू परिस्थितियों में हराना है, तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. ऑस्ट्रेलिया को अगले सप्ताह भारत का दौरा करना है.

आरोन फिंच (Photo Credit: PTI)

India vs Australia Series 2019: ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कहा है कि भारतीय टीम अपने घर में इस समय सर्वश्रेष्ठ टीम है और ऑस्ट्रेलिया को भारत को उसकी घरेलू परिस्थितियों में हराना है, तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. ऑस्ट्रेलिया को अगले सप्ताह भारत का दौरा करना है. दोनों देशों के बीच T20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने एरोन फिंच के हवाले से लिखा है, "वनडे क्रिकेट में वह अपने घर में मौजूदा समय की सर्वश्रेष्ठ टीम है. इसलिए आपको उनके सामने पूरे आत्मविश्वास और सही रणनीति के साथ उतरना होता है."

यह भी पढ़ें- India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले एरोन फिंच ने बयां किया अपना दर्द

भारत ने बीते महीने ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा समाप्त किया था जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों मात खानी पड़ी थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी और 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट सीरीज जीत इतिहास रचा था.

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पांच वनडे और दो T20 मैच खेलेगी. बता दें कि इसी साल 30 मई से इंग्लैंड में वनडे विश्व कप शुरू हो रहा है. इस विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज होगी.

Share Now

\