India vs Australia: रविन्द्र जडेजा ने मैदान पर दिखाई चीते जैसी फुर्ती, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग
रविन्द्र जडेजा (Photo Credit-Getty)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम 116 रन पर तीन विकेट गवांकर खेल रही है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर कप्तान एरॉन फिंच और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी आए. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच दूसरे वनडे मैच में भी फ्लॉप रहे और 6 रन के योग पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बनें वहीं एलेक्स कैरी को मोहम्मद शमी ने उनके 18 रन के योग पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया.

शुरूआती दो झटकों के बाद मेजबान टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा 21 और शॉन मार्श नाबाद 57 रन ने संभलकर खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की फील्डिंग करते हुए उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया को टोटल 82 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दिया.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के अलावा जनवरी में विराट के वीरों को इस टीम से भी मिलेगी चुनौती, पढ़ें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

बता दें की इस सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है. सीरीज की शुरुआत हार के साथ करने से आहत भारत अब जख्मी शेर की तरह शिकार करने बैठा है और उसमें वह पूरी तरह से सक्षम भी है. भारत ने T20 सीरीज में भी पहले मैच में हार के बाद वापसी की थी. वनडे में एक बार फिर कप्तान कोहली उसी बात को दोहराना चाहेंगे. पिछले मैच में टीम की असफलता का कारण उसकी बल्लेबाजी रही थी. रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका था.