India vs Australia ODI Series 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो मैचों की T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही मेहमान टीम के लिए मुसीबतें बढ़ गई है. जी हां भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चोटिल केन रिचर्डसन (Kane Richardson) के स्थान पर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन को T20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही ट्रेनिंग के दौरान चोट लग थी जिससे वह उबर नहीं पाए और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
'क्रिकइंफो' के अनुसार, 24 फरवरी को हुए T20 मैच से पहले हैदराबाद में प्रशिक्षण के दौरान रिचर्डसन को चोट लगी थी जिसके कारण वह T20 मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे.
यह भी पढ़ें- पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली और पाक के पीएम इमरान खान में बताई समानतायें
ऑस्ट्रेलिया के फिजियो डेविड वीकली (David Weekly) ने कहा, "केन ने विशाखपट्टनम में हुए T20 मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान शरीर के बाएं हिस्से में दर्द की शिकायत की थी. दुर्भाग्यवश वह इस दौरे के अन्य मैचों में खेलने के लिए ठीक नहीं हो पाए. केन चोट को ठीक करने के लिए अपने देश वापस लैटेंगे और आने वाले दिनों में हम उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया पर ध्यान रखेंगे."