India vs Australia: महेंद्र सिंह धोनी बने 'मैन ऑफ द सीरीज' और युजवेंद्र चहल को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे वनडे मैच में दमदार गेंदबाजी के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे वनडे मैच में दमदार गेंदबाजी के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं पूरे सीरीज के दौरान अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब देनें वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीरीज में पहले वनडे में 51 रन दूसरे वनडे में नाबाद 55 रन और तीसरे वनडे में नाबाद 87 रन की पारी खेली. वहीं युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट लिए जिससे मेजबान टीम की बल्लेबाज कभी भी पारी में उबर पाए.
इससे पहले आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए तीन मैचों की सीरीज को अपने नाम किया. इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 87 रन बनाते हुए भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने (9), शिखर धवन ने (23), कप्तान विराट कोहली ने (46), और केदार जाधव ने नाबाद 61 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, विराट के वीरों ने रचा इतिहास
मेजबान टीम के तरफ से झाए रिचर्डसन, पीटर सिडल और मार्कस स्टोइनिस ने क्रमशः 1-1 विकेट दर्ज किए. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.
मेजबान टीम ने भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रलिया के लिए सर्वाधिक रनों का योगदान पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) ने दिया. हैंड्सकॉम्ब ने 63 गेदों का सामना करते हुए शानदार 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान हैंड्सकॉम्ब ने शानदार दो चौके भी लगाए. हैंड्सकॉम्ब के अलावा मेजबान टीम के तरफ शॉन मार्श (39), उस्मान ख्वाजा (34), ग्लैन मैक्सवेल (26) और झाए रिचर्डसन (16) रन बनाए.
यह बी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने खलील अहमद की जगह इस युवा तेज गेंदबाज को दिया डेब्यू करने का मौका
भारतीय टीम के लिए इस मैच में युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए छ विकेट झटके. चहल ने अपने 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 42 रन खर्च कर 6 विकेट झटके. चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किए.