India vs Australia: सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए महेंद्र सिंह धोनी
एम एस धोनी (Photo Credits : Getty)

India vs Australia: पूर्व भारतीय कप्तान एवं वर्तमान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में खास मुकाम हासिल कर लिया है. जी हां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर अपना पहला रन लेते ही धोनी ने इंटरनैशनल मैचों में भारत के लिए खेलते हुए 10 हजार रन पूरे कर लिए. बता दें कि धोनी के इंटरनैशनल 10 हजार रन पहले ही पूरे हो चुके थे. लेकिन उनमें से 174 रन उन्होंने एशिया XI के लिए खेलते हुए बनाए थे.

महेंद्र सिंह धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर  (452 पारियों में 18426), सौरभ गांगुली (297 पारियों में 11221), राहुल द्रविड़ (314 पारियों में 10768), विराट कोहली (209 पारियों में 10235) ने भारत के लिए यह कारनामा किया है. धोनी ने यह मुकाम 279वीं पारी (भारत के लिए खेलते हुए) में हासिल किया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: रोहित शर्मा ने लगाया शानदार हाफ सेंचुरी, महेंद्र सिंह धोनी भी अर्धशतक के नजदीक

इसके साथ ही महेंद्र सिंह धौनी 7वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं. इसके अलावा धौनी श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद दुनिया के ऐसे दूसरे विकेटकीपर हैं, जो 10 हजार वनडे रन बनाने में कामयाब रहे हैं. पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने 333 मैचों में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ था.