India vs Australia 4th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया और इसके साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. 72 साल बाद किसी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचा है. यह भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में पहली सीरीज जीत है. इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के सभी खिलाडियों ने परफॉर्म किया. सलामी बल्लेबाजों को छोड़े तो सभी डिपार्टमेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ी चमके.
इस ऐतेहासिक जीत के बाद कप्तान कोहली ने मीडिया को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. उन्होंने यह भी कहा कि ये उनके लिए भावुक क्षण है. हम भारत के बाहर सीरीज जीतने के लिए उत्सुकत थे.
Virat Kohli: This moment is more emotional for me because I have seen how difficult it is to win here. We badly wanted to win a series away from home. We as a team feel absolutely complete now. pic.twitter.com/bHOPI9gK5b
— ANI (@ANI) January 7, 2019
वहीं, टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वो इस जीत को 1983 वर्ल्ड कप और 1985 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत से ज्यादा रेट करते हैं.
Ravi Shastri on first Test series win in Australia: I will tell you how satisfying this is for me. World Cup 1983, World Championship 1985...this is as big or even bigger because this is in the truest format of the game, that is Test cricket. pic.twitter.com/ODTeuZZEpS
— ANI (@ANI) January 7, 2019
बता दें कि भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. इसके अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत पांचवीं टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है.