India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को इस श्रृंखला में 2-1 से करारी मात देकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया हो. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया. 72 साल बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचा है. यह भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में पहली सीरीज जीत है. इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के सभी खिलाडियों ने परफॉर्म किया. सलामी बल्लेबाजों को छोड़े तो सभी डिपार्टमेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ी चमके. बता दें की सीरीज के दौरान कई सारे रिकॉर्ड भी बनें जो अग्रलिखित हैं-
1- यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्ज़ा बरकरार है.
Celebrations begin for jubilant India: https://t.co/e1QRTcvErA #AUSvIND pic.twitter.com/aKa2afk3H3
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
2- भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बनी. पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में अभी तक टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है. 71 साल, एक महीने और 10 दिन के बाद किसी एशियाई टीम ने यह कारनामा किया है.
A special moment for Team India #AUSvIND pic.twitter.com/1zWAwMh1LE
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
3- भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड ने 13 बार, वेस्टइंडीज ने चार बार, दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार और न्यूजीलैंड ने एक बार टेस्ट सीरीज में हराया है.
4- भारतीय टीम के नाम अब आठ टेस्ट देशों में सीरीज जीत का रिकॉर्ड है. बता दें भारत ने सिर्फ दक्षिण अफ्रीका में अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीती है.
5- भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहली बार मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीता है.
Cheteshwar Pujara is the Player of the Match AND the Player of the Series! #AUSvIND pic.twitter.com/Yun0EBOgNc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
6- चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया में मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीतने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने. उनसे पहले यह रिकॉर्ड कृष्णमचारी श्रीकांत और कपिल देव (1985-86), सचिन तेंदुलकर (1999-00) और राहुल द्रविड़ (2003-04) ने बनाया था.
🤝#AUSvIND pic.twitter.com/Bomek7nae6
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
7- भारत से बाहर विराट कोहली की चौथी टेस्ट सीरीज जीत और इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली की बराबरी की.
8- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पूरी सीरीज में एक भी शतक नहीं लगा और मार्कस हैरिस के 79 रन सर्वाधिक रहे. भारत ने दूसरी बार चार मैचों की सीरीज में विपक्षी टीम के किसी भी बल्लेबाज को शतक नहीं लगाने दिया. इससे पहले 2015 में भारत में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एक भी शतक नहीं लगा था.
9- युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच और सबसे ज्यादा शिकार (20) का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया.
10- चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में सबसे ज्यादा 521 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीरीज में एक भी शतक नहीं लगा और उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 258 रन मार्कस हैरिस ने बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.
Plenty of classic catches in the #AUSvIND series - here are the top five! pic.twitter.com/R2Xgqpr20H
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
11- जसप्रीत बुमराह और नाथन लायन ने सीरीज में सबसे ज्यादा 21-21 विकेट लिए. मोहम्मद शमी 16 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
Cheteshwar Pujara: can bat, can't dance? 🤣🤣
Celebrations have well and truly begun for Team India! #AUSvIND pic.twitter.com/XUWwWPSNun
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
बता दें कि चौथे दिन भी बारिश ने मैच में दखल दिया था और खेल शुरू होने में देरी हुई थी. मैच के दौरान भी बारिश ने खलल डाला था और इसी कारण चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया था. मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रनों के साथ उतरनी थी. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन पहली पारी में 300 रनों पर ही ढेर कर दिया था. भारत पर पहली पारी के आधार पर 322 रनों की बढ़त थी और उसने मेजबान टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया था.
यह 31 साल में पहली बार है कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर में फॉलोऑन खेल रही हो. वहीं चार मैचों की सीरीज में भारत पहले से ही 2-1 की बढ़त बनाए हुए थी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को सिडनी टेस्ट के पांचवें व आखिरी दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अंपायरों ने दिन का खेल रद्द किया और इसके साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की.