India vs Australia 2nd Test: भारत के सर पर मंडराया हार का खतरा, कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के भरोसे पर टीम इंडिया
भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 326 रनों के सामने चाय ब्रेक तक अपना दो विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं.
India vs Australia 2nd Test: भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 326 रनों के सामने चाय ब्रेक तक अपना दो विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं. जिसमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 78 गेंद में 37 रन और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 87 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मुरली विजय की जोड़ी इस मैच में फिर फ्लॉप साबित हुई. इस मैच में लोकेश राहुल जहां 17 गेंद में 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने वहीं मुरली विजय 12 गेंद में खाता भी नही खोल पाए.
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की थी. कप्तान टिम पेन और पैट कमिंस के ऊपर आस्ट्रेलिया को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी. इन दोनों ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया और दूसरे दिन के तकरीबन शुरुआती एक घंटे तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं लेने दिया. दोनों ने संयम से बल्लेबाजी की. दोनों ने टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. इस साझेदारी को आखिरकार उमेश यादव ने तोड़ा. उमेश ने कमिंस को 310 रनों के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट किया. कमिंस ने 19 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- भारत का आस्ट्रेलियाई दौरे पर जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं
कमिंस के जाने के बाद पेन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. खाता में एक भी रन नहीं जुड़ा था कि जसप्रीत बुमराह ने पेन को पवेलियन भेज आस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. पेन ने 89 गेंदों का सामना कर पांच चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली. पेन और कमिंस ने सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की. इसके बाद ईशांत शर्मा ने लगातार दो विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया. उन्होंने पहले स्टार्क (6) और फिर जोश हेजलवुड (0) को आउट कर आस्ट्रेलिया को पवेलियन में बैठा दिया.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर नई पारी खेलने को तैयार, राजनीति नही इस क्षेत्र में आकर बड़े दिग्गजों को दे सकते हैं चुनौती
आस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. एरॉन फिंच ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली। हेड ने अपनी पारी में 80 गेंदों का सामना किया और छह चौके जड़े.भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं.