India vs Australia 1st T20 2019: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने रविवार को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले T20 क्रिकेट मैच से पूर्व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी, अम्पायर और अधिकारी मैच शुरू होने से पहले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच में अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे. 14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलमावा में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीदों को सम्मान में भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को किया स्थगित
आतंकी हमले के बाद देश के कई दिग्गज क्रिकटरों ने इंग्लैंड में मई-जून में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के मैच का बहिष्कार करने की बात कही है. कुछ ने हालांकि कहा है कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से खेलना चाहिए और उसे हराना चाहिए.
#TeamIndia and Australia pay homage to the martyrs of Pulawama Terror Attack before the start of play today at Vizag.
Full video here - https://t.co/kNZfOh4cUB #AUSvIND pic.twitter.com/jm3sen0h2F
— BCCI (@BCCI) February 24, 2019
इन सबके बीच बीसीसीआई और इसका संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (COA) ने बीते दिनों एक बैठक बुलाई थी जिसमें उसने पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) को एक पत्र लिखा है. बीसीसीआई का मत है कि जो देश आतंक को पनाह दे रहा है, उसके साथ क्रिकेट कैसे खेली जा सकती है.