IND vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मुकाबले में आज साउथैम्पटन (Southampton) के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड (Rose Bowl Cricket Ground) में भारतीय टीम अफगानिस्तान के सामने चुनौती पेश करेगी. भारतीय टीम अपने शुरूआती मैचों में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच जीतकर 7 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है. बता दें कि भारत का एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.
बता दें कि आज के मैच को देखनें के लिए हजारों दर्शक साउथैम्पटन पहुंचे हैं. वहीं जो लोग इंग्लैंड नहीं पहुंच सके हैं वो इस मैच का आनंद टेलीविजन, मोबाइल DD Sports इत्यादि जगह से ले रहे हैं. इसी बीच देश की बहुप्रतिष्ठित रेडियो चैनल प्रसार भारती स्पोर्ट्स (Prasar Bharti Sports) भारत-अफगान मैच की लाइव कमेंट्री पेश कर रही है. आप प्रसार भारती के FM 106.40 मेगाहर्ट्ज पर जाकर मैच का कमेंट्री सुन सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=q3A5EBdAi3g
आज के मैच में भारतीय टीम होम साइड है इसलिए जर्सी का रंग ऑरेंज होगा. भारत के लिए कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह शानदार खेल दिखा रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर).