India U19 vs Pakistan U19 Live Streaming Online ICC Under-19 Cricket World Cup 2020: भारत बनाम पाकिस्तान के सेमीफाइनल मुकाबले को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव
भारतीय अंडर-19 टीम (Photo Credits: Getty Images)

IND vs PAK U19 Live Streaming Online: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार यानि आज चार बार की चैंपियन भारतीय टीम पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए सेनवेस पार्क (Senwes Park) में उतरेगी. प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं विपक्षी टीम पाकिस्तान अफगानिस्तान को क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में हराकर यहां तक पहुंची है. भारत बनाम पाकिस्तान के इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. इस मैच का लाइव प्रसारण 1.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में 1.00 बजे आएंगे.

बता दें कि भारत चार बार अंडर-19 वर्ल्ड क जीत चुका है और अब एक बार फिर वह खिताब की रेस में है. टीम ने अभी तक जो प्रदर्शन किया है उसे देखकर मौजूदा विजेता का पलड़ा भारी लग रहा है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों एक दूसरे का साथ दे रही हैं. टीम के लिए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्द्धशतक लगाया था, बाकी के बल्लेबाज विफल रहे थे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: मंगलवार को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जीतने वाली टीम फाइनल में बनाएगी जगह

टीम के लिए निचले क्रम में अथर्व अंकोलेकर ने 55, रवि बिश्नोई ने 30 और सिद्देश वीर ने 25 रनों का योगदान दे टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया था. फिर तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को कमजोर कर दिया था और मौजूदा विजेता ने आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. यशस्वी जायसवाल ने इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा किया है और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वो अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील करने की कोशिश में होंगे. वहीं तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना और कप्तान प्रियम गर्ग भी इस अहम मैच में बल्ले से अपना योगदान देना चाहेंगे. गेंदबाजी में त्यागी, बिश्नोई और अथर्व भी अपनी छाप छोड़ टीम को फाइनल में पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेग्डे, यशस्वी जायसवाल, ध्रूल जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर.

पाकिस्तान: रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन.