India Tour of England 2021: मैच से पहले सख्त पाबंदी, 24 दिनों के लिए क्वारंटीन रहेंगे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के दौरान करीब 24 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा. इस दौरान टीम के सभी मेंबर बाहरी दुनिया की संपर्क से बिल्कुल अलग रहेंगे. टीम को सबसे पहले मुंबई में 19 मई को करीब दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.
नई दिल्ली, 18 मई: भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) और इंग्लैंड सीरीज के दौरान करीब 24 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा. इस दौरान टीम के सभी मेंबर बाहरी दुनिया की संपर्क से बिल्कुल अलग रहेंगे. टीम को सबसे पहले मुंबई (Mumbai) में 19 मई को करीब दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. यह नियम महिला क्रिकेट टीम पर भी लागू होगा क्योंकि महिला टीम भी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन T20I मैच खेलने वाली है.
मुंबई में क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद सभी खिलाड़ी दो जून को एक साथ लंदन के लिए एक चार्टर प्लेन से उड़ान भरेंगे. यहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को एक बार फिर क्वारंटीन से गुजरना होगा.
बता दें कि भारतीय टीम को 18 जून से 22 जून के बीच साउथम्प्टन (Southampton) के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त को नॉटिंघम में शुरू होगी. वहीं दूसरा 12 अगस्त से लॉर्ड्स, तीसरा 25 अगस्त से लीड्स, चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा और पांचवां एवं आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.