India Squad for WTC Final and Test Series vs England Announced: टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के ऐलान कर दिया है. आगामी मैचों के लिए विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा उपकप्तान की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के कंधो पर है.

टीम इंडिया (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 7 मई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के ऐलान कर दिया है. आगामी मैचों के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा उपकप्तान की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कंधो पर है.

टीम में 20 खिलाड़ियों को मौका मिला है. इसके अलावा स्टैंडबाय के रूप में चार खिलाड़ियों को रखा गया है. जिन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है उनके नाम क्रमशः अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और अर्जान नगवासवाला है. आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और टी नटराजन को टीम में मौका नहीं मिला है.

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन) और रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन).

स्टैंडबाय खिलाड़ी:

अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और अर्जान नगवासवाला हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\