IND vs AUS: भारत को पता लगाना चाहिए कि इतने खिलाड़ी क्यों चोटिल हुए: एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट (Photo Credits: Instagram)

आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा कि भारतीयों के जज्बे पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है लेकिन उसे इतने अधिक खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारणों का पता लगाना चाहिए जिससे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान उसे परेशानी में डाला. भारत के कई खिलाड़ी इस दौरे में चोटिल हुए और आलम यह था कि शुक्रवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के लिये फिट एकादश उतारना मुश्किल हो गया था.

गिलक्रिस्ट ने फॉक्सस्पोर्ट्स से कहा, ‘‘उन्हें इस दौरे में जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा वह उल्लेखनीय है. उन्हें यह पता करना चाहिए कि इतने अधिक खिलाड़ी चोटिल क्यों हुए. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें आस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के कारण चोटें नहीं लगी बल्कि मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा. उन्हें यह पता करना होगा कि ऐसा क्यों हुआ और ये उनके नियंत्रण में थी या नहीं. ’’ यह भी पढ़े: AUS vs IND Test 2020: पहले टेस्ट मैच में इस वजह से हारी टीम इंडिया, पढ़े एडम गिलक्रिस्ट का Analysis

भारतीय टीम को शुक्रवार को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने अभी तक श्रृंखला 1-1 से बराबर रखी है. गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘लेकिन आप उनके जज्बे और कभी हार नहीं मानने की अदम्य इच्छाशक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)