India vs Bangladesh 1st T20 Pitch And Weather Report: 14 साल बाद ग्वालियर में खेला जाएगा इंटरनेशनल मुकाबले, पहले टी20 मैच में बारिश बनेगी विलेन? यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से तैयार हैं. युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम में अनुभवी हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें होंगी. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी अकेले अपने दम पर मैच को पलटने का हुनर रखता है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई हैं. इस सीरीज में मयंक यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. 28 सितंबर को बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हैं. वहीं, बांग्लादेश (Bangladesh) की अगुवाई नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) करते नजर आएंगे. Shivam Dube Ruled Out: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुए शिवम दुबे; तिलक वर्मा को मिला मौका

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से तैयार हैं. युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम में अनुभवी हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें होंगी. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी अकेले अपने दम पर मैच को पलटने का हुनर रखता है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई हैं. इस सीरीज में मयंक यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है. दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम का एलान अब तक नहीं हुआ हैं. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब इन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई तो वहीं बांग्लादेश की टीम महज एक मैच ही जीत सकी. साल 2019-20 में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जो दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही थी. हेड टू हेड रिकॉर्ड नजर डालें तो साफतौर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है. पिछले 5 टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की हुई है.

पिच रिपोर्ट

ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है. इस पिच पर अच्छी उछाल और गति मिलती हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. ग्वालियर में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. इस मैदान पर औसत वनडे स्कोर 268 रन है. पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अच्छी है, जिससे लक्ष्य का पीछा करते समय फायदा हो सकता है.

मौसम का हाल

बता दें कि ग्वालियर में पिछले दिनों काफी बारिश हुई थी. लेकिन 6 अक्टूबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद हैं. इसके साथ ही बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है. मैच के दिन ग्वालियर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने वाला है. बारिश की संभावना ना के बराबरहै. ऐसे में फैंस पूरे 40 ओवर के मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब.

Share Now

संबंधित खबरें

\