T20 Team Ranking: इंग्लैड के खिलाफ श्रृंखला से पहले टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
भारतीय टीम (Photo Credits: Getty Images)

दुबई, 10 मार्च : शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला से पहले भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) की पुरुष टी20 टीम रैंकिंग (T20 team rankings) में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

इंग्लैंड अभी भारत से सात अंक आगे है. वह इससे पहले तीसरे स्थान पर था लेकिन आस्ट्रेलिया की हाल में न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 की हार से भारतीय टीम आगे बढ़ने में सफल रही. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हालांकि केवल एक अंक का अंतर है. यह भी पढ़े: IND vs NZ WTC Final: ICC ने किया ऐलान- यहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

 टी20 बल्लेबाजी तालिका में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली पहले की तरह छठे स्थान पर बने हुए हैं.

राहुल के 816 रेटिंग अंक हैं तथा वह इंग्लैंड के डाविड मलान (915 अंक) और आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (830) के बाद तीसरे स्थान पर है. कोहली के 697 अंक हैं.

फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम तीन टी20 मैचों में 69, 79 और 36 रन बनाये जिससे वह दो पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने दो अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में 218 रन बनाये जिससे वह तीन पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.

आस्ट्रेलिया के एशटन एगर और न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी ने श्रृंखला में क्रमश: 13 और आठ विकेट लेकर अपनी रैकिंग में सुधार किया है. एगर चार पायदान ऊपर चौथे और सोढ़ी तीन स्थान के फायदे के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गये हैं.

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और स्पिनर एडम जंपा क्रमश: तीन और एक पायदान नीचे नौवें और छठे स्थान पर खिसक गये.

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में छह विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर लक्षण संदाकन नौ पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं.