ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी हुए विराट कोहली की टीम के मुरीद, कही ये बड़ी बात
पाकिस्तान के प्रधनमंत्री इमरान खान और भारतीय कप्तान विराट कोहली

India vs Australia: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम को पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी. पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया और इसके साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. आस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल बाद सीरीज जीतकर इतिहास रचा है. भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. इसके अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत पांचवीं टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है.

बता दें कि इस सीरीज जीत के बाद कप्तान कोहली को सभी बधाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी विराट के वीरों को इस कारनामे पर बधाई दी है.

टीम इंडिया की ओर से इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों के आलावा कप्तान कोहली, मोहम्मद शमी और अजिंक्य रहाणे भी अच्छा खेले. आस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल बाद सीरीज जीतकर इतिहास रचा है. यह भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में पहली सीरीज जीत है.