India Beat Pakistan In World Cup 2023: टीम इंडिया ने बड़बोले पाक को चटाई धूल, ये है भारतीय टीम के फतह के 3 बड़े कारण
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद टीम इंडिया (Team India) और पकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में आमने सामने हुई. आज वन डे वर्ल्ड कप 2023 का 12 वां महामुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की हैं.

वर्ल्ड कप में अबतक टीम इंडिया कुल आठवीं पाकिस्तान को हरा दी हैं. एशिया कप मिली हार का गम भूलकर पाकिस्तान की टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरी थीं. लेकिन, टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान के सपनों पर पानी फेर दिया. IND Beat PAK, World Cup 2023 Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा, रोहित शर्मा ने एक बार फिर खेली कप्तानी

टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी वजह

मिडल आर्डर में शानदार बल्लेबाजी

अहमदाबाद में टीम इंडिया को शुरुआत में शुभमन गिल और विराट कोहली के रुप में पहला बड़ा झटका लग गया था, लेकिन रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 77 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया 192 रन बनाने में कामयाब रही. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने और श्रेयस अय्यर ने रन की उम्दा शतकीय पारी खेली.

शाहीन अफरीदी पर शुरू से आक्रमण करना

बता दें कि टीम इंडिया का दो विकेट गिराने के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 11.5 ओवर में 77 रन की उम्दा शतकीय साझेदारी निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को शुरु से ही आक्रामक होकर खेले और जमकर रन बटोरे. श्रेयस अय्यर ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान तीन चौके और दो बड़े छक्के लगाए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की आतिशी पारी में छह चौके एवं छह गगनचुंबी छक्के लगाए.

गेंदबाजों का गदर मचाना

भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की. टीम के लिए हाईवोल्टेज मुकाबले में जहां टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने दो-दो चटकाए. टीम इंडिया को गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम को 42.5 ओवरों में महज 191 रन बनाकर सिमट गई.

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 192 रन बनाने हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रनों की तूफानी पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ पुणे में खेला जाएगा.