
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 2nd Test Match 2025 Day 5 Final Scorecard Update: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन ग्राउंड्स (Edgbaston Ground) में खेला गया. दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने नया इतिहास रच दिया हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 337 रनों से करारी शिकस्त दी हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 5 Live Score Update: इंग्लैंड की टीम को लगा नौवां बड़ा झटका, जोश टोंग हुए आउट
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
Victory for India at Edgbaston.
We go to Lord's 1-1 in the series 🤝 pic.twitter.com/nk7Vt4rIzR
— England Cricket (@englandcricket) July 6, 2025
टीम इंडिया की पहली पारी
दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 15 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और करुण नायर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के करीब लेकर गए.
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 151 ओवरों में 587 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 269 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान शुभमन गिल ने 387 गेंदों पर 30 चौका और तीन छक्के लगाए. शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए.
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को क्रिस वोक्स ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. शोएब बशीर के अलावा क्रिस वोक्स और जोश टोंग ने दो-दो विकेट चटकाए.
इंग्लैंड की पहली पारी
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 25 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 85 रन तक लेकर गए. पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 89.3 ओवर में 407 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में टीम इंडिया ने 180 रनों की बढ़त हासिल कर ली थीं. इंग्लैंड की तरफ से स्टार युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 184 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान जेमी स्मिथ ने 207 गेंदों पर 21 चौके और चार छक्के लगाए. जेमी स्मिथ के अलावा हैरी ब्रूक ने 158 रनों की शानदार पारी खेली.
दूसरी तरफ, आकाश दीप ने टीम इंडिया को पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद सिराज के अलावा आकाश दीप को चार विकेट मिला.
टीम इंडिया की दूसरी पारी
पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 51 रन बना दिए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे. चौथे दिन का खेल जारी हैं. चौथे दिन चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 83 ओवर में छह विकेट खोकर 427 रनों पर घोषित कर दी. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 608 रन बनाने हैं. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 161 रनों की शानदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान शुभमन गिल ने 162 गेंदों पर 13 चौके और आठ छक्के लगाए. शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 69 रन बनाए.
वहीं, इंग्लैंड की टीम को जोश टोंग ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से जोश टोंग और शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. जोश टोंग और शोएब बशीर के अलावा ब्रायडन कार्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिया.
इंग्लैंड की दूसरी पारी
दूसरी पारी में 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 50 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे. पांचवें दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 68.1 ओवरों में 271 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेली. जेमी स्मिथ के अलावा ब्रायडन कार्स ने 38 रन बटोरे.
वहीं, दूसरी पारी में टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की तरफ से आकाश दीप ने छह विकेट चटकाए. आकाश दीप के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा और वशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.
टीम इंडिया की पहली पारी
टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 587/10, 151 ओवर (यशस्वी जयसवाल 87 रन, केएल राहुल 2 रन, करुण नायर 31 रन, शुभमन गिल नाबाद 269 रन, ऋषभ पंत 25 रन, नितीश कुमार रेड्डी 1 रन, रवींद्र जड़ेजा 89 रन और वाशिंगटन सुंदर 42 रन, आकाश दीप 6 रन, मोहम्मद सिराज 8 रन और प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद 5 रन.)
इंग्लैंड की गेंदबाजी: (क्रिस वोक्स 2 विकेट, बेन स्टोक्स 1 विकेट, ब्रायडन कार्स 1 विकेट, शोएब बशीर 3 विकेट, जोश टोंग 2 विकेट और जो रूट 1 विकेट).
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड की बल्लेबाज: 407/10, 89.3 ओवर (जैक क्रॉली 19 रन, बेन डकेट 0 रन, ओली पोप 0 रन, जो रूट नाबाद 22 रन, हैरी ब्रूक 158 रन, बेन स्टोक्स 0 रन, जेमी स्मिथ नाबाद 184 रन, क्रिस वोक्स 5 रन, ब्रायडन कार्स 0 रन, जोश टोंग 0 रन और शोएब बशीर 0 रन.)
टीम इंडिया की गेंदबाजी: (आकाश दीप 4 विकेट और मोहम्मद सिराज 6 विकेट).
टीम इंडिया की दूसरी पारी
टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 627/6, 83 ओवर (यशस्वी जयसवाल 28 रन, केएल राहुल 55 रन, करुण नायर 26 रन, शुभमन गिल 161 रन, ऋषभ पंत 65 रन, रवींद्र जडेजा नाबाद 69 रन और वाशिंगटन सुंदर नाबाद 12 रन.)
इंग्लैंड की गेंदबाजी: (जोश टोंग 2 विकेट, शोएब बशीर 2 विकेट, जो रूट 1 विकेट और ब्रायडन कार्स 1 विकेट).
इंग्लैंड की दूसरी पारी:
इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 271/1, 68.1 ओवर (जैक क्रॉली 0 रन, बेन डकेट 25 रन, ओली पोप 24 रन, जो रूट 6 रन, हैरी ब्रूक 23 रन, बेन स्टोक्स 33 रन, जेमी स्मिथ 88 रन, क्रिस वोक्स 7 रन, ब्रायडन कार्स 38 रन, जोश टोंग 2 रन और शोएब बशीर नाबाद 12 रन.)
टीम इंडिया की गेंदबाजी: (आकाश दीप 6 विकेट, मोहम्मद सिराज 1 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा 1 विकेट, रवींद्र जड़ेजा 1 विकेट और वाशिंगटन सुंदर 1 विकेट).
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.