India Beat Bangladesh, 1st Test: बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 280 रन से दी करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; पहले टेस्ट में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं.
India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 515 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 62.1 ओवरों में महज 234 रन बनाकर सिमट गई.
टीम इंडिया की जीत में आर अश्विन का काफी अहम रोल रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली और आखिरी पारी में 6 विकेट भी चटकाए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की छठी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ लगातार 6 मैच जीते हैं. IND vs BAN 1st Test 2024: रविचंद्रन अश्विन के छह विकेट से भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया
टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक रही ये जीत
बता दें कि टीम इंडिया 92 सालों से टेस्ट मैच खेल रही है. पिछले 92 सालों में पहली बार टीम इंडिया ने ऐसी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की 179वीं जीत है. इस मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के 178 जीत और 178 हार थे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया की जीत की संख्या हार से ज्यादा हुई है. यही वजह है कि इस जीत को ऐतिहासिक माना जा रहा है. इस पल के लिए टीम इंडिया ने 92 सालों तक का इंतजार किया है.
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 4 दिन के भीतर ही समाप्त हो गया. यह टीम इंडिया की टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 12वीं जीत है. पहले टेस्ट मैच में बने बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
टीम इंडिया ने इस तरह से जीता मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में आर अश्विन के 113 रन की बदौलत 376 रन बनाए. आर अश्विन के अलावा स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (86 रन) और यशस्वी जायसवाल (56 रन) ने अर्धशतक लगाए. जवाब में पहली पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 149 पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी शुभमन गिल (नाबाद 119 रन) और ऋषभ पंत (109 रन) के शतकों की बदौलत चार विकेट खोकर 287 रन पर घोषित की. आखिर में आर अश्विन की घातक गेंदबाजी (6/88) से बांग्लादेश सिमट गई.
आर अश्विन ने टेस्ट में लगाया अपना छठा शतक
बांग्लादेश के हसन महमूद की घातक गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया ने पहली पारी में 144 के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया. इसके बाद आर अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की. आर अश्विन ने 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह आर अश्विन का टेस्ट में सबसे तेज शतक है. आर अश्विन 133 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए. आर अश्विन ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए.
आर अश्विन ने टेस्ट शतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्स
आर अश्विन ने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया है. नंबर आठ या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन से ज्यादा शतक सिर्फ डेनियल विटोरी (5) ने लगाए थे. इस नंबर पर कामरान अकमल और जेसन होल्डर ने 3-3 शतक जड़े हैं. आर अश्विन टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. आर अश्विन से ज्यादा उम्र में भारत की ओर से विजय मर्चेंट, राहुल द्रविड़ और वीनू मांकड़ ने शतक लगाए हैं.
टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने आर अश्विन
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें स्थान पर आ गए हैं. आर अश्विन के 522 विकेट हो गए हैं. इस मामले में आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा है. कर्टनी वॉल्श ने 132 टेस्ट की 242 पारियों में 24.44 की औसत से 519 विकेट लिए थे.
आर अश्विन ने 5 विकेट हॉल के मामले में शेन वॉर्न की बराबरी की
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. आर अश्विन से आगे सिर्फ मुरलीधरन हैं. मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 67 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की बराबरी की है. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. आर अश्विन के भी अब 37 बार 5 विकेट हॉल हो गए हैं.
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में लगाया शतक
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 15 रन के स्कोर पर जब अपना दूसरा विकेट खोया, तब शुभमन गिल बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे. शुभमन गिल ने 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन बनाए. यह शुभमन गिल के टेस्ट करियर का कुल पांचवां और बांग्लादेश के खिलाफ में दूसरा शतक रहा. शुभमन गिल पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे. शुभमन गिल की शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित की थी.
ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में लगाया शानदार शतक
टीम इंडिया को दूसरी पारी में 67 रन के कुल स्कोर पर विराट कोहली (17 रन) के रूप में तीसरा झटका लगा था. उसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान उतरे. ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने 217 गेंद में 167 रन जोड़ दिए. ऋषभ पंत ने अपनी शानदार शतकीय पारी में 13 चौके और 4 कमाल के छक्के लगाए. इस दौरान ऋषभ पंत की स्ट्राइक रेट 85.16 की रही. इसके बाद मेंहदी हसन मिराज ने ऋषभ पंत को आउट किया.
जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए अपने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया. बांग्लादेश की पहली पारी में अपना तीसरा विकेट चटकाते ही जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो गए. जसप्रीत बुमराह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बने.
भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी बने हसन महमूद
बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने पहली पारी में 22.2 ओवर में 83 रन देते हुए 5 विकेट लिए. वह भारतीय सरजमीं पर 5 विकेट हॉल लेने वाले वह पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए. हसन महमूद ने मैच के पहले दिन के दौरान ही 4 विकेट चटकाए थे. हालांकि, हसन महमूद दूसरी पारी के दौरान कोई विकेट नहीं ले सके. हसन महमूद के अब 4 टेस्ट में कुल 19 विकेट हो गए हैं.