India A vs India D Match Scorecard Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला इंडिया ए बनाम इंडिया डी बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंडिया ए ने इंडिया डी को 186 रनों से करारी शिकस्त दी. इंडिया डी को चौथे दिन जीत के लिए 426 रनों की जरुरत थी. लेकिन इंडिया डी दूसरी पारी 301 रनों पर सिमट गई. इंडिया डी की यह लगातार दूसरी हार है. जबकि इंडिया ए ने जबरदस्त वापिस करते हुए टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. यह भी पढें: England vs Australia 3rd T20I Key Players: मैनचेस्टर में ये धुरंधर मचा सकते हैं तबाही, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
इंडिया डी की ओर से रिकी भुई ने शतकीय पारी खेली. रिकी भुई ने 195 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 41 रन और संजू सैमसन ने 40 रन, यश दुबे 37 रन, अथर्व ज्वार 0 रन और देवदत्त पडिक्कल ने 1 रन बनाए. वहीं इंडिया ए की ओर से दूसरी पारी में तनुश कोटियन ने सबसे ज्यादा 21 ओवर में 73 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा शम्स मुलानी ने तीन विकेट, खलील अहमद ने एक विकेट और रियान पराग ने एक विकेट झटके.
इंडिया ए ने इंडिया डी को 186 रनों से हराया
𝐕𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐀! 👏
They bowl India D out for 301 to win by 186 runs 👌👌
4⃣wickets for Tanush Kotian
3⃣ wickets for Shams Mulani
1⃣ wicket each for Khaleel Ahmed & Riyan Parag#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️: https://t.co/m9YW0HttaH pic.twitter.com/ZSa4eZLJMs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 15, 2024
मैच की बात करें तो इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 के राउंड-2 में इंडिया डी के खिलाफ खराब शुरुआत की है.
पहली पारी में इंडिया ए की पूरी टीम 84.3 ओवरों में 290 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया ए की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शम्स मुलानी के अलावा तनुश कोटियन ने 53 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. हर्षित राणा के अलावा विधाथ कवरप्पा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए.
यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड:
वहीं, पहली पारी में इंडिया डी की पूरी टीम 52.1 ओवरों में महज 183 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया डी की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 91 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन देवदत्त पडिक्कल के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज टिक नहीं सका. देवदत्त पडिक्कल के अलावा हर्षित राणा ने 31 रन बनाए. इंडिया ए की ओर से खलील अहमद और आकिब खान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. खलील अहमद और आकिब खान के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, तनुष कोटियन और शम्स मुलानी ने एक-एक विकेट चटकाए.
दूसरी पारी में इंडिया ए ने 98 ओवरों में तीन विकेट खोकर 380 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंडिया ए की तरफ से प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेली. प्रथम सिंह ने 122 रन और तिलक वर्मा ने 111 रन बनाए. इसके अलावा शाश्वत रावत ने नाबाद 64 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में इंडिया ए की ओर से सबसे ज्यादा विकेट सौरभ कुमार ने दो विकेट और श्रेयस अय्यर ने एक विकेट चटकाए.