India-A Beat India-C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 4 Scorecard: इंडिया ए ने इंडिया सी को 132 रनों से रौंदा, रियान पराग और शाश्वत रावत ने मचाया कोहराम; यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड

दूसरी पारी में इंडिया ए ने 66 ओवरों में आठ विकेट खोकर 286 रन पर पारी घोषित कर दी. इंडिया ए की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान रियान पराग के बल्ले से एक छक्का और पांच चौका निकला. रियान पराग के अलावा शाश्वत रावत ने 53 रन जड़ें. इंडिया सी की ओर से गौरव यादव सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

रियान पराग और शाश्वत रावत (Photo Credits: Twitter)

India A vs India C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 4 Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का छठवां मुकाबला 19 सितंबर से इंडिया ए बनाम इंडिया सी के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अनंतपुर (Anantapur) के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम (Rural Development Trust Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में इंडिया ए ने इंडिया सी को 132 रनों से हरा दिया हैं. इंडिया ए ने इस सीजन में दो मुकाबला जीता हैं और एक में हार का सामना किया. दूसरी तरफ, इंडिया सी ने एक मुकाबला जीता हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ हैं. India A vs India C, Duleep Trophy 2024 Day 4 Live Streaming: इंडिया ए ने 6 विकेट के नुकसान पर जोड़ें 270 रन, भारत सी पर बनाई 333 रनों की बढ़त; यहां जानें कैसे देखें INDA बनाम INDC मैच के चौथें दिन का खेल लाइव

यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड

छठवें मुकाबले में इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 36 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. पहली पारी में इंडिया ए की पूरी टीम 90.5 ओवरों में 297 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया ए की तरफ से शाश्वत रावत ने सबसे ज्यादा 124 रन बनाए हैं. शाश्वत रावत के अलावा आवेश खान ने नाबाद 51 रन बनाए.

इन दोनों के अलावा प्रथम सिंह 6 रन, मयंक अग्रवाल 6 रन, तिलक वर्मा 5 रन, रियान पराग 2 रन, कुमार कुशाग्र 0 रन, शम्स मुलानी 44 रन, तनुष कोटियन 10 रन, प्रसिद्ध कृष्णा 34 रन और आकिब खान 0 रन बनाए. इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैश्य ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. विजयकुमार वैश्य के अलावा अंशुल कंबोज तीन विकेट और गौरव यादव को दो विकेट मिला.

जवाब में पहली पारी में इंडिया सी की पूरी टीम 71 ओवरों में 234 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया सी की तरफ से अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली. अभिषेक पोरेल के अलावा पुलकित नारंग ने 41 रन बनाए. इन दोनों के अलावा रुतुराज गायकवाड़ 17 रन, साई सुदर्शन 17 रन, रजत पाटीदार 0 रन, इशान किशन 5 रन, बाबा इंद्रजीत 34 रन, मानव सुथार 2 रन, अंशुल कंबोज 1 रन, विजयकुमार वैश्य 18 रन और गौरव यादव नाबाद 7 रन बटोरे. इंडिया ए की ओर से आकिब खान और आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. आकिब खान और आवेश खान के अलावा शम्स मुलानी को दो विकेट और तनुश कोटियन को एक विकेट मिले.

दूसरी पारी में इंडिया ए ने 66 ओवरों में आठ विकेट खोकर 286 रन पर पारी घोषित कर दी. इंडिया ए की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान रियान पराग के बल्ले से एक छक्का और पांच चौका निकला. रियान पराग के अलावा शाश्वत रावत ने 53 रन जड़ें. इंडिया सी की ओर से गौरव यादव सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. गौरव यादव के अलावा मानव सुथार और अंशुल कंबोज को दो-दो विकेट मिले. इंडिया सी को यह मुकाबला जीतने के लिए 350 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया सी की पूरी टीम 81.5 ओवरों में 217 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया सी की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली. साई सुदर्शन के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 रन बनाए. इंडिया ए की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और तनुश कोटियन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. प्रसिद्ध कृष्णा और तनुश कोटियन के अलावा आकिब खान ने दो विकेट लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड! ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक, नीलामी में नजर आएंगे ये 25 धुरंधर

Most Expensive Player In IPL 2025 Retention: आईपीएल रिटेंशन में सनराइजर्स हैदराबाद का ये धुरंधर खिलाड़ी रहा सबसे महंगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे; यहां जानें 10 सबसे महंगे प्लेयर

IPL 2025 Retention Full List: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने कुल इतने धुरंधर खिलाड़ियों को किया रिटेन, बस एक क्लिक पर देखें पूरी लिस्ट और उनकी प्राइस मनी

IPL 2025 Retention Full List: आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे एमएस धोनी, मुंबई और आरसीबी सहित सभी टीमों ने जारी की रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट; ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हुए रिलीज

\